Is Malaika Arora Pregnant?

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को अपनी प्रेग्नेंट की पुष्टि की है?

Is Malaika Arora Pregnant??


Is Malaika Arora Pregnant?


पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार , अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर एक साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। दोनों ने अपने नजदीकी रिश्तेदारों के सामने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है।

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार , लंदन से किसी ने उन्हें बताया कि मलाइका और अर्जुन अक्टूबर में लंदन गए थे जहां उन्होंने पुष्टि की कि वे एक बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।
प्रेग्नेंसी कि खबर फैल जाने के बाद अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर इस खबर को खारिज कर दिया। उन्होंने मलाइका अरोड़ा की प्रेग्नेंसी से जुड़ा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, यह सबसे नीचे है जो आप जा सकती थीं।

Malika Arora with Atbaaj khan and Arjun Kapoor

अर्जुन कपूर ने आगे कहा, “आपने लापरवाही बरत कर ऐसा किया है। बेकार की खबरें ले जाने में असंवेदनशील और पूरी तरह से गलत है। यह पत्रकार नियमित रूप से इस तरह के गलत लिखता रहा है और हम इन फर्जी गपशप खबरों को नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि वे मीडिया में फैलते हैं और सच बना दिये जाते है ये सही नहीं है हमारे निजी जीवन के साथ खेलने की हिम्मत ना करो।

आपको बता दे की मलाइका अरोरा पहले से ही एक बच्चे की माँ है इनकी शादी सलमान खान के बड़े भाई अरबाज़ खान को डेट करने के पांच साल बाद 12 दिसंबर 1998 को दोनों ने शादी कर ली थी| मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मलाइका और अरबाज़ ने पहले चर्च में ईसाई रीति रिवाज से शादी की और फिर दोनों ने इस्लामिक रीति रिवाज के साथ निकाह किया|हालांकि कुछ रिश्तो में खटाश आने की वजह से उनका तलाक 2017 में हुआ था| इनके बीच इनका एक लड़का हुआ जिसका नाम “अरहान” है |

मलाइका ने News18 से बात करते हुए बताया कि उनका बेटा अरहान उनके शो मूविंग इन विद मलाइका का हिस्सा बनना चाहता है. मलाइका ने यह भी बोला कि अरहान ने शो के लिए कुछ ‘अलग विचार’ भी साझा किए हैं। Arhaan खान फिलहाल विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं। Arhaan की चर्चा करते हुए, मलाइका बोली कि अरहान ने मजाक भी किया कि क्या उसे इसके लिए पैसे मिलेंगे तो मलाइका हंस परी थी। मलाइका अपने बेटे के साथ शूटिंग का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।

उनके पहले पति अरबाज़ खान ने बात चित के दौरान ये बताया था की मलाइका एक बहुत अच्छी माँ है और अरहान का ख्याल मुझ से ज्यादा रखती है वो हमेशा से एक कमजोर स्थिति में भी मजबूती के सांथ खरी रहने वाली महिला है हालांकि उनका एक बच्चा है अरहान जिसको ले कर वो भी कुछ कम दुलार नहीं करते उनकी हमेशा से कोशिश रहती है की अरहान को किसी चीज़ की कमी ना होने दे और हमेशा उनकी ख्वाइश पूरी करे |

मलाइका एक बहुत ही बेहतरीन अभिनेत्री है उनकी अभिनय का जादू बहुत साड़ी फिल्मो से हो कर गुजरा है उनकी पहली फिल्म 1998 दिल से “Dil Se”में आई थी जिसमें आइटम सांग चल छैया छैया के साथ करियर की सुरूवात की थी उनका जन्म 23 October 1973 (age 49); Thane, Maharashtra, में हुआ था। मलाइका अपने गैल्मर लुक को ले कर भी चर्चा में रहती है हमेशा से एक बोल्ड लुक और बॉडी के लिए जिम भी जाती है जिस कारन इतनी उम्र होने के बाद भी काफी हॉट लुक है ।

मलाइका अरोड़ा ने अपने आगामी शो मूविंग इन विद मलाइका का ट्रेलर रिलीज किया। ट्रेलर को शेयर किया मलाइका ने उन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया, जो उनकी उम्र, लुक और वॉक को लेकर उन्हें निशाना बनाते हैं।

Moving in with malaika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *