England tour of Pakistan may be suspended

England tour of Pakistan may be suspended
England tour of Pakistan may be suspended

ENG vs PAK Test Series :

इंग्लैंड टीम का पाकिस्तान दौरा रद हो जा सकता हैै। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान की ओर से दी गई है पाकिस्तान में बड़े हमले की धमकी। पाकिस्तान में काफि समय के बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हो रही है। एक दिसंबर से पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में होना है तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम इस वक्त पाकिस्तान में है और इससे पहले ही पाकिस्तान में एक बड़ा मुसीबत आ गया है, जो आने वाले समय में और भी गहरा सकता है। पाकिस्तान की आतंकवादि संगठन टीटीपी यानी “तहरीक-ए-तालिबान” पाकिस्तान ने धमकी दी है कि वे आने वाले समय में पाकिस्तान में कहीं भी कभी भी हमला कर सकते हैं। और पाकिस्तान पहले से ही आतंकवादियो का पनाहगार माना जाता है उस पर से ये मुसीबत उन्हे ही भारी लगने लगी है! पाकिस्तान में जो टेस्ट मैचों की श्रृंखला है तीन मैचों की है।

रावलपिंडी में इंग्लैंड अभ्यास सत्र

रावलपिंडी में इंग्लैंड अभ्यास सत्र

तहरीक-ए-तालिबान की ओर से दी गई है हमले की धमकी

तहरीक-ए-तालिबान ने धमकी दी है कि जून में पाकिस्तानी सरकार के साथ हुए संघर्ष विराम को उन्होंने वापस ले लिया है। सुनने में ये भी आ रहा की तहरीक-ए-तालिबान ने अपने मुजाहिदीन को हमले के आदेश दिये है और तहरीक-ए-तालिबान के मुमुजाहिदीन ने ये भी कहा की उनके सैन्य अभियान चलाया जा रहा है। इसलिए मुजाहिदीन अब पूरे पाकिस्तान में कहीं भी हमला करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। तहरीक-ए-तालिबान की ओर से आरोप ये भी लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान की सरकार और सेना शरीया कानून में बताए गए रास्तों पर नहीं चल रही है, इसके बजाय संविधान लागू किया गया है।

कब होने वाला है टेस्ट मैचों की श्रृंखला ?

इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर पहुंची है, लेकिन अब इस सीरीज पर संकट के बादल मंडराते हुए दिखने लगे हैं। देखना होगा कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड इस पूरे मामले को लेकर क्या कुछ फैसला करता है? अभी कुछ ही समय पहले ही पाकिस्तान से कुछ वरिष्ठ अधिकारियो का एक ग्रुप तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से बात करने के लिए अफगानिस्तान पहुंचा था, जिसके बाद इस बात चित का कोई नतीजा नही निकला था इसके बाद पाकिस्तान की आर्मी ने तहरीक-ए-तालिबान के दो कमांडरों को मार गिराया था!! जिसके गुस्से और आक्रोश में तहरीक-ए-तालिबान कमांडरों ने हमलें की धमकी दे डाली है|

क्या है इंग्लैण्ड और पाकिस्तान के जीत के आकड़े?

मैच की आकरो की बात करे तो इंग्लैण्ड का पलरा भारी रहा है रावलपिंडी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा जिसको ले कर तय्यारी दोनों टीमो की जोरदार है और करे सुरक्षा के बीच खेला जाएगा आपको ये भी बता दे की टीटीपी के हमले वाले बयां के बाद सेना ने भी अभ्यास किया और मुमकिन हर खतरे से निपटने की तायरी की!!

मैच खेलें- 47
पाकिस्तान जीता:- 21
इंग्लैण्ड जीता:- 26
ड्रा:- 0
पाकिस्तान जीत प्रतिशत 44.68
इंग्लैण्ड जीत प्रतिशत 55.31
पहला टेस्ट खेला गया 1954
आखरी खेला गया 2020

दोनों टीम के खिलाड़ी इस प्रकार है:

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (C), अब्दुल्ला शफीक, अजहर अली, इमाम-उल-हक, शान मसूद, आगा सलमान, सऊद शकील, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नौमान अली, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, अबरार अहमद, हरीफ रऊफ, नसीम शाह, जाहिद महमूद, मोहम्मद अली।

इंग्लैण्ड टीम: बेन स्टोक्स (C), हैरी ब्रूक, ज़क क्रॉली, बेन डकेट, कीटन जेनिंग्स, लियाम लिविंगस्टोन, जो रूट, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, रेहान अहमद, बेन फोक्स, ओली पोप, जेम्स एंडरसन, जैक लीच, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड।

पाकिस्तान टीम
ant news today

 

 


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *