Marvel Studios Special Presentation: The Guardians of the Galaxy Holiday Special “DesneyPlusHostar” पे हुआ लाइव ??
क्या है द गार्डियन ऑफ डी गैलक्सी हॉलिडे स्पेशल ?
Marvel Studios Special Presentation: गार्डियन ऑफ डी गैलक्सी हॉलिडे स्पेशल (Marvel Cinematic Universe) MCU मार्वल की मूवी का ही हिस्सा है जो की पहली बार “2014” में रिलीज हुआ था और रिलीज के साथ अच्छी रेस्पॉन्स मिला जहाँ “IMDB” ने 10 में से 8 रेटिंग दिये वही Rotten Tomatoes नाम की वेबसाइट ने 90 प्रतिशत की रेटिंग दी थी जो की काफि अच्छा माना जाता है, इस फिल्म को डायरेक्ट किया है “James Gunn” ने | जो स्पेशल कांसेप्ट पे फिल्माया गया है!! 42 मिनट का टीवी स्पेशल 2017 के गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम के बाद से पहली बार MCU के सबसे प्रेरक दल गन के निर्देशन में एक साथ दिखाई दिया है!
इस मूवी में कौन कौन से किरदार दिखेंगे ?
Marvel Studios Special Presentation: आप जरूर सोच रहे होंगे की वही सारे किरदार होंगे तो लगभग आप सही है पर इसमे आप को कई और किरदार देखने को मिलेंगे और नहीं भी मिलेंगे ये एक सुपर हीरो बेस कॉमेडी अडेवेंचर के साथ साथ एक्शन भी देखने को मिलेगा मार्वल स्टूडियोज की दूसरी विशेष प्रस्तुति में क्रिस प्रैट, डेव बॉतिस्ता, करेन गिलन, पोम क्लेमेंटिएफ़, और विन डीजल को ग्रूट और ब्रैडली कूपर को रॉकेट, सीन गन और द ओल्ड 97 के रूप में माइकल रूकर और केविन बेकन के साथ दिखाया गया है। हालांकि मूवी को और जोरदार बनाया जा सकता था ग्रूट और राकेट के सिन को थोड़ा और बढ़ाया जाता तो क्यू की दोनों की जुगल बंदी लोगों को काफी हसाती है!!
क्या है इस टीवी सीरीज को बनाने का कारण ?
Marvel Studios Special Presentation: James Gunn जो कि इस सीरीज के डायरेक्टर है जिनकी मूवी काफि दिन से बड़े या छोटे पर्दे पर नहीं आयी थी The Guardian Of Galaxy Volume-2 जो 2017 में रिलीज हुई थी, उस के बाद ये मार्वल MCU (Marvel Cinematic Universe) की उनकी 40 से 50 मिनट की एक छोटी मगर दमदार सीरीज है,
एक तरह से देखा जाये तो “25 December ” क्रिसमस डे अवसर पे रिलीज किया गया है जो दर्शकों को आने वालीसीरीज की रुचि बनाये रखने में सहायक होंगी