Narendra Modi Mother: देश के प्रधानमंत्री की माँ हीराबेन मोदी का 100 साल की उम्र में निधन। अस्पताल में ली आखिरी साँसे।
Narendra Modi Mother: इस साल बहुत ही दुःखद घटना और समाचार सामने आये है 2022 का साल अच्छा नहीं रहा, महान महान हस्त्यियो के साथ- साथ बहुत सारे सितारे भी नहीं रहे। आपको बता दे की हीराबेन मोदी की तबियत खराब होने के कारण अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बतया जा रहा की हीराबेन मोदी को सांस लेने में दिकत और ब्लड प्रेशर की परेशानी थी। पीएम नरेंद्र मोदी “Narendra Modi” की मां हीराबेन का निधन शुक्रवार की सुबह करीब 3:30 में हुआ। अंतिम साँसें लेते वक़्त उन्होंने भगवान को याद किया।
हाल में ही मिलने गये थे नरेंद्र मोदी अपनी माँ से
Narendra Modi Mother Death: 28 दिसंबर बुधवार को संध्या 4 बजे पीएम नरेंद्र मोदी माँ से मिलने अस्पताल गए थे। यहां वह करीब डेढ़ घंटे से ज्यादा उनके साथ रहे थे। डॉक्टरों से उनका तबियत के बारे मली भी पूछा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन मोदी को मंगलवार की संध्या को अहमदाबाद के यूएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वही उन्होंने आख़िरी साँसे ली।
प्रधानमंत्री मोदी मां के 100 जन्म दिन पे क्या बोला था?
Narendra Modi Tweet : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और ट्वीट कर लिखा माँ के 100वें जन्मदिन पर उनसे मुलाकात के बारे में बताया,पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर के भी श्रद्धांजलि
Narendra Modi Mother Death: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा की शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।
कहाँ रहती थी भारत नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन मोदी
Narendra Modi Mother Death: आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी गांधीनगर शहर के पास अपने पुराने रायसन गांव में छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रहा करती थी। नरेंद्र मोदी उन से मिलने समय- समय पे वही जाया करते थे।
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने माँ के पार्थिव शरीर को कंधा दिया।
Narendra Modi Maa : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन मोदी का पार्थिव शरीर गांधीनगर में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। वही उनका अंतिम संस्कार होगा। मोदी के साथ उनके परिवार के लोग भी उपस्थित थे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र की माँ के निधन पर जताया शोक
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र की माँ के निधन पर जताते हुए लिखा
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। श्री मोदी ने ‘#मातृदेवोभव’ की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!
अमित शाह ने भी ट्वीट कर जताया दुःख और लिखा।
प्रधानमंत्री @narendramodi जी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है।
हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया वो सभी के लिए एक आदर्श हैं। उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा। पूरा देश दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी जी व उनके परिवार के साथ खड़ा है। करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ हैं। ॐ शांति
One thought on “देश के प्रधानमंत्री की माँ हीराबेन मोदी का 100 साल की उम्र में निधन अस्पताल में ली आखिरी साँसे”