Breaking News : 30 दिसंबर को पाकिस्तानी की सुपरहिट फिल्म “द लेजेंड मौला जट्ट” नहीं होगी हिंदुस्तान में रिलीज

30 दिसंबर को पाकिस्तानी की सुपरहिट फिल्म “द लेजेंड मौला जट्ट” नहीं होगी हिंदुस्तान में रिलीज।

The Legend Maula Jatt : पहले आपको बता दे की “ द लेजेंड मौला जट्ट” एक पाकिस्तानी फिल्म है, जो 2022 में रिलीज हुआ है ये एक पुराने फिल्म का रिमेक वर्जन है, जो की “मौला जट्ट” के नाम से 1979 में पाकिस्तान में रिलीज हुई थी। चलिए अब आपको पूरी खबर बताते है, ये पाकिस्तानी मूवी The Legend of Maula Jatt इंडिया में रिलीज होने वाली थी। जिसकी तारिक भी आ गयी है, पर इस फिल्म के रिलीज को लेकर पेच असमंजस में फस गया है, हालाँकि इसकी रिलीज डेट 30 दिसंबर थी CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने इस फिल्म को हरि झंडी दे दी थी। मगर इसके बाद भी इस फिल्म के रिलीज को अनिश्चित काल के लिए ताल दिया गया है। फिल्म के अनिश्चित काल तक ढलने की वजह सामने नहीं आ पायी है। ये फिल्म काफी सारे देशों में पहले ही रिलीज किया जा चुका है।

आखिर कितनी है द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट की रेटिंग और फिल्म ने कुल मिलाकर कितनी कमाई की?

The Legend of Maula Jatt: इस पाकिस्तानी फिल्म ने किसी भी पाकिस्तानी फिल्म से ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बना दिया है, एक तरह से कहा जाए तो पाकिस्तानी फिल्म इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गयी है, ये मूवी ने अब तक 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और अभी भी इस फिल्म का जलवा बरकरार है, ये लगातार पाकिस्तानी फिल्म इतिहास में रिकॉर्ड बनाये जा रही है। इस फिल्म को इसी साल 13 ऑक्टोबर 2022 को रिलीज किया गया था। इस फिल्म के लीड रोल की बात करे तो पाकिस्तान के जाने माने सितारे है। फवाद खान, माहिरा खान, हमजा अब्बासी और हुमैमा मलिक है। इस फिल्म ने 10 दिन में ही वर्ल्ड वाइड 100cr कमा लिए थे। फिल्म द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट की रेटिंग की बात करे तो IMDB ने इस मूवी को 10 में से 8.8 की रेटिंग दी है वही गूगल यूजर ने 95% की रेटिंग दी है जो की ये रेटिंग बहुत ही अच्छी मानी जाती है, इस से ये पता चलता है की कहानी में दम है तभी 200 करोड़ पार की कमाई की है।

आखिर कितने बाद कोई पाकिस्तानी फिल्म हिंदुस्तान के सिनेमा घर में रिलीज होने वाली थी?

The Legend of Maula Jatt: ये पाकिस्तानी फिल्म लगभग 10 साल बाद सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली थी। द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट को रिलीज को लेकर विवाद छिर् हुआ है। इस सिनेमा को “Zee Studios” पे रिलीज की जानी थी। पर कहा ये भी जा रहा है की इस फिल्म को Delhi NCR और Punjab में दिखाया जायेगा जहाँ लोग सबसे ज्यादा पंजाबी बोलते है। साथ ही इस सिनेमा को लेकर विवाद इसलिए छिरा क्यो की भारत पाकिस्तान के रिश्ते राजनीतिक दृष्टि से अच्छे नहीं है, और उस के बाद हमेशा से पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों द्वारा भारत पे हमले होना जैसे बहुत सारे कारण हो सकते है। हालाँकि इस पाकिस्तानी फिल्म के रिलीज होने की बात सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पे गर्माहट पैदा हो गयी थी। बहुत सारे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के साथ साथ इस फिल्म के रिलीज ना होने को लेकर वीडियो भी बनाने लगे थे। राजनीतिक मुद्दों में भी ये खबर आग में घी की तरह काम किया, कई जगह की सरकारों ने Zee Studio’s को पत्र लिख कर फिल्म ना रिलीज करने की आग्रह भी किया।

द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट 30 दिसंबर को होने वाली थी रिलीज

The Legend of Maula Jatt: इस फिल्म के रिलीज को लेकर कहा जाए तो सिनेमा घरों में द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट 30 दिसंबर को होने वाली थी। पर अब कब तक रिलीज होगी कुछ कहा नहीं जा सकता। CBFC ने अपने फैसले को वापस ले लिया है। इस सिनेमा की रिलीज तारीख भी सोच समझ कर रखी गयी थी। “30 दिसंबर’ इस समय लोग न्यू ईयर मनाने को लेकर फ्री रहते है छुटिया लेते है घूमने जाते है तो 1 तारीख तक ज्यादा लोगो तक पहुँचे इसलिए भी इस तारीख को चुना गया हो ! रिलीज के कुछ दिनों तक भारत में कोई बॉलीवुड फिल्म भी रिलीज नहीं होने वाली है।

द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट एक पंजाबी भाषा में बनी पाकिस्तानी सिनेमा है। इस फिल्म की रिलीज की आज्ञा को वापस ने लिया गया है सेंसर बोर्ड द्वारा सोमवार 26 तारीख 2022 को वापस ले लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *