Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह की मौत आत्महत्या नहीं है मुम्बई के कूपर अस्पताल का दावा।

Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह की मौत आत्महत्या नहीं है मुम्बई के कूपर अस्पताल के कर्मचारि का दावा।

Sushant Singh Rajput sucide : तुनिशा शर्मा के आत्म हत्या के बाद से ही सुशांत सिंह राजपूत का मामला गरमाया हुआ है और उसी गर्माहट के बीच ये खबर आ रही है की कूपर अस्पताल के मुर्दा घर कर्मचारी का बयान आता है उनकी आत्मा हत्या आत्म हत्या नहीं लगती है। सुशांत सिंह के मृत्यु के ढाई साल से ज्यादा समय बिक चुके हैं लेकिन यह गुत्थी अभी भी गुत्थी बनी हुई लगती है। मुर्दाघर कर्मचारी राजकुमार शाह का दावा किया कि आत्महत्या नहीं लगती है जबकि मुंबई पुलिस में इसे आत्महत्या करार दिया था पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट के अनुसार। साथ में डॉक्टर और ने भी इसकी पुष्टि की थी। पर यकीन करना मुश्किल है सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के लिए अभी भी की वह आत्महत्या थी फैंस का मानना है की वह मर्डर था। जबकि सुशांत सिंह के राजपूत की गुत्थी हर तरीके से जांच हो चुकी है और उसकी अधिकारीक पुष्टि भी हो चुकी है की उनकी मौत आत्महत्या की थी पर अस्पताल के कर्मचारी के इस बयान ने फिर से सुशांत सिंह राजपूत किस में गर्माहट पैदा कर दिया।

कूपर अस्पताल कर्मचारि राजकुमार शाह ने क्या क्या बताया?

Sushant Singh Rajput sucide: कूपर अस्पताल कर्मचारि राजकुमार शाह ने मीडिया से बात चित के दौरान बताया कि उनके पास 28 साल का अनुभव है और वह इस अनुभव के दावे के साथ बोल सकते हैं की सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की हो क्यूंकि उनके बॉडी पर चोट के निशान भी मिले थे और यह सब बात अपने उच्च अधिकारी को भी बताया था। पैर कुछ अधिकारीयों ने बोला की चलते हैं इस पर बाद में बात करते हैं। उन्होंने शव देखते ही बता दिया था की ये मर्डर है क्यों की उनकी बॉडी पे चोट के निशान थे मुक्के मारा हो उस प्रकार का। 2 साल बाद मरने के बाद बात बताई क्यों की उस वक़्त वो ड्यूटी में थे अब वो रिटायर्ड हो चुके हैं तो इस बारे में वह बात कर सकते हैं।

कब हुई थी सुशांत सिंह राजपूत की मौत कैसे मालूम चला था पुलिस को?

Sushant Singh News: सुशांत का शव बांद्रा मुंबई में स्थित उनके अपार्टमेंट में मिला था 14 जून 2020 को पंखे से लटका हुआ। पुलिस ने इस आत्महत्या घोषित किया था पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट आने के बाद पर परिवार में लोग का मानना है कि सुशांत में आत्महत्या नहीं की है वो डरपोक नहीं था वो एक बहादुर और निडर इंसान था तभी वो इस मुकाम पे पहुँच गया था की अपनी पहचान आज आप के सामने है। पहले पुलिस ने जांच किया फिर कैसे “सीबीआई” को शौप दिया पर अभी तकइस मामले की रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है। क्या इस मामले में बड़े बड़े लोगो के हाथ हो सकते हैं ये क्या एक मिथ्या है या सच। हालाँकि की पुलिस ने इसकी छान बिन बारीकी से की थी काफी लोगो के बयाँ भी दर्ज हुए थे सिसि टीवी कैमरे भी खंगाली गयी थी पर कुछ हाँथ नहीं लगा था। पुलिस को सुशांत के आत्महत्या की खबर सुशांत के पड़ोसियों ने दी थी।

सुशांत एक बहुत अच्छे एक्टर थे जिन्होंने पढाई भी अच्छी खाशी की थी!!

जी हाँ आपको बता दे की सुशांत सिंह राजपूत बहुत ही अच्छे एक्टर के साथ साथ अच्छे इंसान भी थे उन्होंने अपनी उच्च स्तरिये पढ़ाई दिल्ली के इंजीनियरिंग कॉलेज से की थी मैकेनिकल इंजीनियरिंग फिजिक्स ओलंपियाड में नेशनल फ़ाईनलिस्ट रहे थे। उसके बाद सुशांत में अपना करियर अभिनय में शुरू किया। सुशांत की पहली फिल्म “काई पो छे” थी जो 2013 में आई थी। हालाँकि ये फिल्म उतनी कमाल नहीं कर सकी पर उस के बाद उन्होंने कभी मूर कर पीछे नहीं देखा और कई हिट फिल्म भी दिये।
जैसे:- पीके, एम एस धोनी अंटोल्ड स्टोरी, छिछोरे, राबता, शुद्ध देसी रोमांस और भी बहुत सारी फिल्म है जिनकी तारीफ हर कोई करता है।

सुशांत का पहला टीवी शो “किस देश में हैं मेरा दिल से” सुरूवात की पर उनकी पर उनको पहचान टीवी सीरियल “पवित्र रिश्ता” से मिला। ऑस्ट्रेलिया में हुए फ़िल्मफीयर अवार्ड सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार और मेलबर्न के भारतीय फिल्म समारोह में विजेता थे।

कैसी थी सुशांत की पर्सनल लाइफ कैसे जीते थे लाइफ स्टाइल

सुशांत सिंह के अगर पर्सनल लाइफ की बात करो तो उन की पहली गर्लफ्रेंड इनके साथ उनका नाम जुड़ा था पवित्र रिश्ता की अंकिता लोखंडे थी। बाद में नाम उनके कृति से नाम से भी जुड़ा था उनका रिश्ता काफी समये से रिहा चक्रवर्ती के साथ रहा था वो एक दूसरे को डेट भी करते थे उनके पास बहुत सारे किताब के कलेक्शन भी थे वे अपनी छत की बालकनी में एक टेलीस्कोप भी रखा हुआ था। साथ ही वह खाने पीने के भी अच्छे शौकीन थे। उनके अंतिम समय में उनका प्यारा कुत्ता साथ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *