आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भीड़भाड़ और डिहाइड्रेशन की वजह से एम्स में भर्ती कराया गया है. भारत की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सोमवार को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल में भर्ती कराया गया। वित्त मंत्री को दोपहर करीब 12 बजे अस्पताल के एक निजी वार्ड में भर्ती कराया गया है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक निर्मला सीतारमण को चेकअप के लिए भर्ती कराया गया है, इसके अलावा उन्हें पेट में संक्रमण और डिहाइड्रेशन की शिकायत भी बताई जा रही है. खास बात यह है कि भारत फरवरी में आम बजट पेश करने जा रहा है, जिसको लेकर सीतारमण की कारोबारी जगत से लगातार मुलाकात होती रही. 63 वर्षीय केंद्रीय वित्त मंत्री को एम्स के निजी वार्ड में भर्ती कराया गया है, हालांकि अभी तक मंत्रालय या अस्पताल प्रबंधन की ओर से उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. संसद का कारपेट सेशन हो या कारोबारियों से उनकी मुलाकात, सभी में वह काफी सक्रिय रहती थीं।
सीतारमण तमिलनाडु में एक समारोह में शामिल हुई थीं
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पिछले शनिवार को तमिलनाडु में डॉ. मगर मेडिकल यूनिवर्सिटी (डॉ. मारुथुर गोपालन रामचंद्रन मेडिकल यूनिवर्सिटी) के 35वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं, जिसका नाम तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री के नाम पर रखा गया है। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रवेश देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा कोविड जैसे वायरस से देश को कैसे बचाया जा सकता है, इस पर भी बात की। निर्मला सीतारमण ने कहा “मैं यहां तमिलनाडु में स्वास्थ्य मंत्री के सामने यह बात कह रही हूं। निश्चित रूप से चिकित्सा शिक्षा को मजबूत करने की आवश्यकता है और मुझे लगता है कि अगर चिकित्सा शिक्षा तमिल भाषा में पढ़ाई जाती है तो यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।”
Good information
Thank You