Tunisha Sharma Updated News : टुनिशा शर्मा केस में आया नया मोड़ पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट में हुआ खुलासा!!
Tunisha Sharma Updated News: टुनिशा शर्मा केस में आया नया मोड़ पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट में हुआ खुलासा टुनिशा शर्मा की आत्म हत्या के बाद टीवी जगत के बहुत सारे सितारे आश्चर्य में है वही बीते रात एक बजे के करीब में उनका पोस्टमॉर्टेम हुआ तो रिपोर्ट रिपोर्ट में कुछ और ही निकल कर आया उनका पोस्टमॉर्टेम 24 तारीख की रात 12 बजे के बाद हुआ। टुनिशा शर्मा ने अली बाबा के सेट पर वैनिटी वैन के रेस्ट रूम में आत्महत्या कर थी पंखे से लटक कर। उनके शव का पोस्टमॉर्टेम जेजे ग्रुप के हॉस्पिटल मुंबई में कराया गया। बॉडी का पोस्टमॉर्टम कैमरा की निगरानी में डॉक्टर की टीम ने किया पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट के बाद मालूम चला की उनकी मौत दम घुटने से हुई है इस बात की पुष्टि मुंबई के पुलिस अधिकारी ने मीडिया के सामने बताया।
शिजान रहेंगे पुलिस कस्टडी में चार दिन
Tunisha Sharma Updated News टुनिशा शर्मा की आत्म हत्या के बाद टुनिशा की माँ ने आरोप लगाया था कि आत्महत्या के लिए शिजान ने उसकाया था, आरोप के बाद पुलिस ने उनको रिमांड पर लिया और पूछताछ में ज्यादा कुछ सामने नहीं आया आज की मुंबई कोर्ट में पेशी हुई जिस में मुंबई पुलिस ने उनको कस्टडी में चार दिन रखने की मांग की जिससे बारीकी से जांच हो सके और सही से पुछताछ की जा सके, क्यूंकि उनके ऊपर धरा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। टुनिशा शर्मा केस में सेट पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं साथ ही कुछ नज़दीकी लोगों के भी बयान दर्ज किये गए।
शिजान और टुनिशा रिलेशनशिप में थे?
Tunisha Sharma Updated News मुंबई पुलिस अधिकारी ACP चंद्रकांत यादव ने बताया कि शिजान और टुनिशा एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे दोनों का ब्रेकअप 15 से 20 दिन पहले ही हुआ था। जिस कारन टुनिशा डिप्रेशन में चली गई थी और सायद इस कारण ही उन्होंने ने ये कदम उठाया हो हालाँकि शिजान अभी पुलिस कस्टडी में है उन से पुछताछ की जा रही है। शिजान और टुनिशा रिलेशनशिप में थे उनकी माँ ने भी बताया टुनिशा शिजान के घर भी जाती थी उनके एक साथ फोटोज आपको इंस्टाग्राम के ऑफिसियल आईडी पे भी मिल जायेंगे।
क्या टुनिशा अपने हाँथ पे लिखवाया था शिजान का नाम?
Tunisha Sharma Updated News: टुनिशा ने अपने बाई हाथ की हथेली पर शिजान का नाम नही लिखवाया था। उन्होंने हाल फ़िलहाल में एक वीडियो पोस्ट की थी इंस्टाग्राम पे इसमें साफ़ साफ़ दिख रहा है कि टुनिशा ने अपने हाथ पे *Love Above Every Thing लिखवाया हुआ है।