MS Dhoni IPL Auction 2023: धोनी की शातिर दिमाग की चाल नहीं समझ पाया कोई

MS Dhoni IPL Auction 2023: धोनी की शातिर दिमाग की चाल नहीं समझ पाया कोई, CSK से खेलेंगे 4 लेफ्ट हैंड वर्ल्ड क्लास खिलाडी!!

MS Dhoni IPL Auction 2023: आईपीएल संस्करण 2023 खेला जाने वाला है सभी टीम की खरीदारी भी पूरी हो चुकी है बात करे चेन्नई सुपर किंग्स की 18.75 करोड़ खर्च कर 7 खिलाड़ियों को टीम में सामिल किया और अपनी टीम पूरी की बात करे ऑक्शन की तो पूरी दुनिया की निगाहें थी फिर भी कोई धोनी के शातिर दिमाग को नहीं समझ पाया और जब तक समझता देर हो चुकी थी वो महफ़िल लूट चुके थे यू ही नहीं उन्हें एक अच्छा कप्तान कहा जाता था अपने दिमाग और कप्तानी का लोहा मनवा चुके है और कल भी देखने को मिला।

क्या चेन्नई सुपर किंग्स से खेलेंगे 4 वर्ल्ड क्लास खिलाडी?

Ms Dhoni IPL Auction 2023: इस आईपीएल संस्करण 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से 4 बाए हाँथ के ऑल राउंडर खिलाड़ी जी हा आपको बता दे की पहले से ही CSK की टीम में तीन धाकड़ बेहहतरीन ऑल राउंडर मौजूद थे और तीनो कैप्ड प्लेयर है जो अपने देश के लिए भी खेलते है और पावर हीटर भी है जो समय आने पे अपने मैच से खेल का रुख कही भी बदल सकते है। और चौथा नाम भी शामिल कर लिया गया है CSK द्वारा एक बेहतरीन और खतरनाक ऑल राउंडर।

कौन है ये 4 बाये हाँथ के खतरनाक ऑल राउंडर?

  • पहला- रविंद्र जडेजा इंडिया के धाकड़ ऑल राउंडर जो टॉप ऑल राउंडर की ICC लिस्ट में आते है ये अपने गेंद और बल्ले और फील्डिंग के साथ जौहर दिखाते नज़र आते है और बाये हाँथ के ऑफ स्पिनर भी है।
  • दूसरा:- मोइन अली इंग्लैण्ड का ये भी नाम आप भली भाती जानते होंगे जो एक खतरनाक ऑल राउंडर बल्ले और गेंद से बल्लेबाजों और गेंदबाजों के पसीने छुराते है ये बाये हाँथ के बलेबाज जरूर है पर गेंदबाजी ऑफ स्पिन दाएँ हाँथ से करते है।
  • तीसरा:-शिवम दुबे इंडिया का ये खिलाड़ी भी एक धाकर ऑल राउंडर बल्ले और गेंद से बल्लेबाजों और गेंदबाजों के पसीने छुराता है और कई बार खुद को साबित भी किया है। ये बाये हाँथ के बल्लेबाज जरूर है पर गेंदबाजी दाएँ हाँथ से करते है।
  • चौथा:- बेन स्टोक्स इंग्लैण्ड का ये ऑल राउंडर जिनको इंग्लैण्ड की टीम ही नहीं कही और की टीम भी नहीं भूल सकती है ये खिलाड़ी का महत्त्पूर्न योगदान रहा है अपने ऑल राउंडर खेल से इंग्लैण्ड को 2 विश्व कप फाइनल जिताने में। दाएँ हाँथ के तेज गेंदबाजी के साथ बाये हाँथ के बलेबाज है।

क्या है धोनी और CSK की दिमागी चाल?

पहले से ही चेनई के पास तीन लेफ्ट हंडेड ऑल राउंडर मौजूद थे फिर भी उन्होंने बेन स्टोक्स को टीम में शामिल कर बुद्धिमता का परिचय दिया किसी को भनक तक नहीं लगने दी और इस धाकर खिलाड़ी को 16.25 करोङ की बोली लगा कर अपने टीम का हिस्सा बना लिया, किसी टीम का ध्यान इस तरफ नहीं गया हालाँकि उन पे कुछ टीमों ने बोली जरूर लगाई थी पर उनकी चाल कोई नहीं पकड़ सका।

CSK Full Squad IPL 2023:

न्यू टीम मेंबर की बात करे तो इस बार CSK की तरफ 7 जुड़े खिलाड़ि बेन स्टोक्स, काइल जैमिसन, शेख रशीद, भगत वर्मा, निशांत सिंधु, अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे

S. No.Player NameS. No.Player Name
1एमएस धोनी (कप्तान)14मथीशा पथिराना
2ऋतुराज गायकवाड़15सिमर देशपांडे
3 डेवोन कॉन्वे16महेश तीक्ष्णा
4अंबाती रायुडू17दीपक चाहर
5मोइन अली18प्रशांत सोलंकी
6शिवम दुबे19बेन स्टोक्स
7राजवर्धन हंगरगेकर20काइल जैमिसन
8सुभ्रांशु सेनापति21शेख रशीद
9वेन प्रिटोरियस22भगत वर्मा
10मिशेल सैंटनर23निशांत सिंधु
11रवींद्र जडेजा24अजय मंडल
12तुषार देशपांडे25अजिंक्य रहाणे
13मुकेश चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *