पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती लोगों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती लोगों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश भारत के ग्वालियर शहर में हुआ था। उनकी माता कृष्ण देवी और पिता कृष्ण बिहारी वाजपाई थे। वाजपाई जी की शुरुवाती पढ़ाई ग्वालियर के ही “सरस्वती शिशु मंदिर” में हुए और बाद में उन्होंने “आगरा युनिवर्सिटी” से “मास्टर ऑफ आर्ट्स इन पॉलिटिकल साइंस” कंप्लीट किए। प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पे बहुत सारे राज नेताओं ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी, अटल बिहारी वाजपेयी की बहुत ही अच्छे और एक सत्य नेता थे। उन की कही हुई बातें पर अगर अमल किया जाए तो बहुत लोगों की जिंदगी बदल जायेगी उनका अपने जीवन में भी इस्तेमाल करना चाहिए। ये एक राजनेता जरूर थे पर उन्हें अभी भी लोग याद करते हैं उनके जाने के बाद। अटल विहारी वाजपेयी भारत के 10वें प्रधानमंत्री बने उनका कार्यकाल 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक रहा। वह भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में से एक थे। अटल बिहारी वाजपेयी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री द जो इंडियन नेशनल कांग्रेस के नहीं थे। पहली बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का कोई सदस्य प्रधान मंत्री नहीं बन पाया और भारतीय जनता पार्टी के अटल बिहारी वाजपेयी को भारत के लोगो ने अपना प्रधान मंत्री चुना।

क्या था अटल बिहारी वाजपेयी का वायरल भाषण?

Birth Anniversary: अटल बिहारी वाजपेयी का आज जयंती है वैसे तो अटल बिहारी वाजपेयी का बहुत सारा भाषण है पर उनका एक भाषण जो की हमेशा वायरल होता है यह उनका भाषण नहीं उनका सोच था बहुत सारे कारणों में यह भाषण भी एक कारण है की लोग उनको आज याद करते हैं। उनका सोच सारे राज नेताओ से अलग था एक तरह से कहे तो वह एक अलग विचारधारा के थे। उन्होंने पार्लियामेंट के भरे दरबार में कहा था।

“सरकारे आयेगी सरकारे जाएंगे पर यह देश हमारा सुरक्षित रहना चाहिए”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा ने अटल बिहारी वाजपेयी समाधि स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि दी, इसकी अधिकारिक जानकारी बीजेपी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दिया गया। कुछ राज नेताओं और फिल्मी हस्ती ने भी ट्वीट कर दिया श्रद्धांजलि।

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल थे ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी, श्रद्धांजलि के तौर पर एक छोटा सा वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा अटल जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। भारत के लिए उनका योगदान अमिट है। उनका नेतृत्व और दूरदृष्टि लाखों लोगों को प्रेरित करती है। फिल्म जगत की बहुचर्चित अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी श्रद्धांजलि दिया , अटल बिहारी वाजपेयी को और कहा आज उस अद्भुत सज्जन, कवि और राजनेता की जयंती है, जिन्होंने हमारे देश को एक महान व्यक्ति की तरह चलाया – मेरे आदर्श, श्री अटल बिहारी वाजपेयी, जो इतने अद्वितीय थे कि पार्टी लाइनों के लोग उनकी चतुराई और विद्वता के लिए उनकी प्रशंसा करते थे। हम आज उन्हें याद करते हैं।

क्या भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी एक कवि भी थे?

आपको बता दे और यह मालूम भी होना चाहिए कि अटल “भारत रत्न” बिहारी वाजपेयी एक महान कवि भी थे उनके लिखि बहुत सारी कविताएं जो मन को मंत्र मुक्त कर देती हैं उनकी कुछ कविता जो आपको रोमांचित कर देंगे।

कर्तव्य के पुनीत पथ को हमने स्वेद से सींचा है, कभी-कभी अपने अश्रु और … प्राणों का अर्घ्य भी दिया है।

” बाधाएँ आती हैं आएँ घिरें प्रलय की घोर घटाएँ पाँवों के नीचे अंगारे सिर पर बरसें यदि ज्वालाएँ निज हाथों में हँसते-हँसते आग लगाकर जलना होगा क़दम मिलाकर चलना होगा “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *