टुनिशा शर्मा सुसाइड : 20 साल की अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने की आत्म हत्या सदमे में फैंस !!
टुनिशा शर्मा सुसाइड :अभिनेत्री टुनिशा शर्मा ने किया आत्महत्या, सदमे में उनकी चाहत रखने वाले। आपको ये बता दे की टुनिशा शर्मा एक भारतीय अभिनेत्री है। टुनिशा शर्मा को चाहने वाले उनके फैंस कम नहीं आत्महत्या की खबर ने सालों चौका के रख दिया है ऐसी अभिनेत्री जो अलग ही मुकाम पे थी उनका करियर अभी सफलता की तरफ ही बढ़ा रहा था फिर ऐसा क्या हुआ जो टुनिशा शर्मा ने ऐसा कदम उठाया, जिस से लिया उनके फैंस और परिवार वालो को चोट पहुँची है सभी सदमे में हैं।तुनिशा शर्मा के माता-पिता ने बताया की तुनिशा नया साल और अपना बर्थडे जो कि 4 जनवरी को था, इसको सेलिब्रेट करने अपने होम टाउन चंडीगढ़ आने वाली थी फिर अचानक ऐसा क्या हुआ की टुनिशा ने ऐसा कदम उठाया।
आखिर कौन है टुनिशा शर्मा और क्या करती थी?
टुनिशा शर्मा टीवी जगत की सबसे बेहतरीन अभिनेत्री में से एक थी जो बहुत सारे टीवी सीरीज में काम करती थी वो कलर्स टीवी पे आने वाला सिरियल चक्रवर्ती अशोक सम्राट में राजकुमारी की भूमिका में थी, साथ ही टुनिशा शर्मा ने अली बाबा “दस्तान-ए-काबुल” में भी सहजादी मरियम का किरदार निभाया था। टुनिशा ने अपनी मृत्यु के कुछ समय पहले ही अपने Instagram पेज पर पोस्ट भी डाला था जिसमें उनके हाथों पर कुछ छपा हुआ दिख रहा है टुनिशा सोशल मिडिया पर काफी सक्रिय बनी हुई थी। तुनिशा ने सीरियल “शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह” के टीवी सिरियल में महताब कौर की भूमिका निभाई और हाल ही में वह कलर्स टीवी के “इंटरनेट वाला लव” में अध्या वर्मा की भूमिका निभा रही थीं।
20 साल की उम्र में किया आत्महत्या !!
तुनिशा शर्मा सुसाइड: टुनिशा शर्मा ने महज 20 साल की उम्र में शूटिंग सेट पर फ़ासी लगाई। तुनिशा की उम्र अभी 20 साल की ही थी टुनिशा ने सुसाइड अली बाबा के शो के सेट पर शनिवार को करीब 3 से 3 के बीच मेकउप रूम में पंखे से लटक के किया और उन्होंने ने ये कदम उठाया। सुसाइड के कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर उन्होंने पोस्ट डाला था जिस में लिखा था “जो अपने जुनून से प्रेरित होते हैं, रुकते नहीं हैं”। टुनिशा शर्मा ने सुसाइड के कुछ देर पहले एक मेकअप करते हुए वीडियो भी डाल था जिस में सेट पे वो मेकअप करवा रही थी उस वक़्त उनके चेहरे से थोड़ा परेशान जैसा फील हो रहा था, सुसाइड की खबर का पता जब सेट पर मौजुद लोगो को लगा तो आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कौन है शीजान खान तुनिशा शर्मा की मां ने गिरफ्तारी के लिए अनुरोध किया
सुसाइड: शिजान खान भी समुदाय से एक अभिनेता है टुनिशा आत्म हत्या केश ने एक नया मोर ले लिया है टुनिशा की मां ने शिजान खान पे आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया आरोप के बाद शिजान खान को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने बातचीत में बताया की शिजान खान और टुनिशा के रिश्ते हाल में ही टूट गए थे इसलिए शायद हताश और निराश हो कर टुनिशा ने यह कदम उठाया। शिजान खान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उत्तेजक का केश दर्ज किया गया IPC की धारा 306 के तहत हलांकी कोर्ट में उनकी पेशी रविवार को होगी जहां पुलिस रिमांड की मांग करेगी जिस से सही से पूछ ताछ किया जा सके और केश को सही नतीजे तक पंहुचा जा सके।
तुनिशा ने फिल्मों में भी काम किया है
टुनिशा के सोशल मीडिया पे भी थे 10 लाख से ज्यादा फ्लॉवर है वही बात करें उनकी फिल्मों में काम करने की तो उन्होंने दबंग 3 में सलमान खान के सांथ काम किया है, इसके साथ ही तुनिशा शर्मा फितूर और बार बार देखो फिल्म में कैटरीना कैफ की यंग ऐज का रोल में भी एक्टिंग कर चुकी है।