Mukesh Kumar IPL 2023: बिहार के मुकेश कुमार ने सब को चौकाया टॉप 10 खरीदारी में शामिल!!

Mukesh Kumar in Ipl 2023

Mukesh Kumar IPL 2023: बिहार के मुकेश कुमार ने सब को चौकाया टॉप 10 खरीदारी में शामिल!!

Mukesh Kumar IPL 2023

Mukesh Kumar IPL 2023

कहते है की देने वाला जब भी देता है छपर फार कर देता है आखिर कार ये बात सही साबित हो गयी और समय समय पे सही साबित भी होती है वो कहते है ना की समय बदलते देर नहीं लगती ना जाने कितनो की किस्मत आईपीएल में बदली है और कुछ लोगो के किस्मत के सितारे बुलंदियो पे होती है तो किसी को निरसा हाँथ लगती है जी हम बात कर रहे है मुकेश कुमार की जिनके किस्मत के सितारे बुलंदियों पे है इसलिए तो आईपीएल 2023 के संस्करण में टॉप 10 खरीदारी में शामिल हो कर सभी को चौकाया।

Mukesh Kumar IPL 2023

कौन है मुकेश कुमार कैसे बुलादियो पे पहुँचे?

Mukesh Kumar IPL 2023: एक छोटे से गाँव से निकला एक गाँव का सितारा बिहार के एक गोपालगंज जिले के रहने वाले मुकेश कुमार जो कभी अपने गाँव खेत की पगडंडियों पे क्रिकेट खेलते थे पिताजी से मार खाया फिर भी क्रिकेट नहीं छोरा उनके पिताजी खुद पेशे से एक ऑटो ड्राइवर थे मुकेश खुद कहते है की उनको मेरे काबिलियत पे विश्वास नहीं था ना ही मुझे था की में यहा तक पहुँच सकता हूँ मुकेश अपने गाँव में जिले में खेलते टेनिस बॉल के खिलाड़ी थे तेज़ गेंदबाज जिनको खेलता देखने के लिए दूर दूर से लोग आते थे। मुकेश ने जी तोर मेहनत की उनका बिहार क्रिकेट एसोशिएशन के तरफ से सेलेक्शन नहीं हुआ तो वो बंगाल की तरफ से खेले उनके खेल से प्रभावीत हो कर बंगाल क्रिकेट एसोशिएशन में मुकेश का चयन हुआ उसके बाद कभी मूर कर पीछे नहीं देखा।

देश की सेवा करना चाहते थे मुकेश

Mukesh Kumar IPL 2023: मुकेश के पिता और मुकेश चाहते थे की आर्मी में जा कर देश करे पर कहते है की किस्मत कब कहा किसे ले जाए इसलिए किस्मत को कुछ और ही मंजूर था मुकेश ने कई बार कोसिस की वे सरकारी नौकरी में चले जाए परीक्षा दी पर पास नही कर पाए। फिर कोलकाता नौकरी के लिए चले गए जहाँ कोलकाता में पिताजी ड्राइवरी का काम करते थे पर मुकेश ने वहाँ पर भी क्रिकेट नही छोरा वो छोटी छोटी 500 और 1000 की फिश ले कर क्लब क्रिकेट खेलते रहे बंगाल के कोच राणा देव ने इनके टैलेंट को पहचान और इस मुकाम तक पहुँचाया की आज वो अपनी पहचान बना चुके है।

Mukesh Kumar IPL 2023

मुकेश कुमार का अंतरास्ट्रीय डेब्यू कब हुआ?

Mukesh Kumar Internation Debut: बंगाल के घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उनका सेलेक्शन इंडिया टीम ए में हुआ मुकेश ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 130 से ज्यादा मैच खेलें है और 120 से ज्यादा विकेट हासिल किये मुकेश ने इंडिया टीम ए की तरफ से खेलते हुए बांग्लादेश के पसीने छुरा दिये और महज 15.5 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 5 मैडेन ओवर फेकते हुए 40 रन दे कर 6 विकेट चटकाए। उनका अंतरास्ट्रीय सेलेक्शन इंडिया बनाम साउथ अफ्रिका तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए हुआ 2022 में।

Mukesh Kumar IPL 2023

5.50 करोड़ की प्राइस पे बिके मुकेश कुमार

Mukesh Kumar IPL 2023: मौजूदा आईपीएल 2023 संस्करण के लिए उन्होंने अपना नाम 20 लाख की बेस प्राइस पे रजिस्टर्ड किया था पर उनके परफॉरमेंस को देखते हुए दिल्ली कैपिटल ने 5.50cr में खरीदा और अपने टीम में शामिल किया 27 गुना से ज्यादा कीमत पे। हालाँकि मुकेश दिल्ली कैपिटल के लिए नेट बॉलर रह चुके है। 140km से भी ज्यादा गति से करते है गेंदबाज़ी!!

मुकेश कुमार के करियर के आंकड़े

First ClassList AT 20
Matches301817
Runs1242604
Top Score28162*
Wicket1091719
Bowling Average22.5044.0024.05
Best Bowling8/843/713/33

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *