आईपीएल नीलामी 2022 :
इंडियन प्रीमियर लीग की “23 दिसंबर” को कोच्चि में होने वाली नीलामी के लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में, बीसीसीआई ने उस कॉन्फ्रेंस में कहा: कैप्ड “खिलाड़ियों की सूची में 185 कैप्ड, अनकैप्ड 786 और एसोसिएट देशों के 20 खिलाड़ी शामिल हैं। कोच्चि जहा नीलामी में खिलाड़ियों की बेस प्राइस पे बोली लगेगी और ये देखने लायक होगा किन खिलाड़ियों की किस्मत साथ देती है और किस की नही।
कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट :
“3 अनकैप्ड” इंटरनेशनल खिलाड़ी जो आईपीएल सीज़न का हिस्सा पिछले बार थे।
“91 अनकैप्ड” भारतीय खिलाड़ी जो पिछली आईपीएल सीज़न हिस्सा पिछले बार थे।
88 अनकैप्ड इंटरनेशनल खिलाड़ी है।
20 एसोसिएटखिलाड़ी
604 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी है।
बात करे कैप्ड खिलाड़ियों की जिन्होंने इंटरनेशनल मैच खेला हुआ है तो वो इस प्रकार है
कैप्ड भारतीय खिलाड़ी:- 19
कैप्ड इंटरनेशनल खिलाड़ी :-166
1 करोड़ रुपये का बेस प्राइस के साथ भारतीय खिलाड़ी:
केदार जाधव, मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल,
1 करोड़ रुपये का बेस प्राइस के साथ विदेशी खिलाड़ी:
मैट हेनरी,मोइसेस हेनरिक्स, एंड्रयू टाय, जो रूट, ल्यूक वुड, माइकल ब्रेसवेल, , मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, हेनरिक क्लासेन, कुसल परेरा, रोस्टन चेज़, , शाई होप, अकील हुसैन, डेविड विसे,मुजीब उर रहमान, रखीम कॉर्नवाल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, मोहम्मद नबी, तबरेज़ शम्सी।
1.5 करोड़ के बेस प्राइस विदेशी खिलाड़ी:
शाकिब अल हसन, सीन एबॉट, रिले मेरेडिथ, हैरी ब्रूक, विल जैक, डेविड मालन, जेसन रॉय, झे शेरफेन रदरफोर्डरिचर्डसन, एडम ज़म्पा।
कितने खिलाडी एक टीम में हो सकते है?
आपको बता दे दी हर टीम के पास पच्चीस खिलाड़ी ही हो सकते है बात करे कितने खिलाड़ी उपलब्ध होंगे तो 87 ऐसे खिलाड़ी होंगे जिनका चयन 991 प्लेयर लिस्ट से होगा तो देखने वाली बात होगी की कुछ नये खिलाड़ी जो बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन कर के आ रहे है उनकी किस्मत कितना रंग दिखाती है और किन की किस्मत के सितारे फीके परते है। कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिनपे अच्छी खासी मोटी बोली लगने की अंदेशा है जैसे कैमरून ग्रीन, अलेक्स हेल्स, मिचेल स्टार्कस्टार्क।
एक बात और जो सामने निकल कर आ रही है जिसका BCCI कर सकती है इंडियन प्रीमियर लीग में इम्पैक्ट प्लेयर प्रयोग जिसका पहली बार इस साल की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हुआ था। गुरुवार रात को वर्चुअली हुई आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में बीसीसीआई ने आईपीएल में भी इंपैक्ट प्लेयर नियम लागू करने का फैसला लिया।
क्या है इम्पैक्ट प्लेयर नियम?
इम्पैक्ट प्लेयर नियम के अनुसार, हर टीम को अपनी प्लेइंग-11 के साथ चार-चार सब्सिट्यूट खिलाड़ियों के नाम भी बताने होंगे। इस नियम के अनुसार टीम 14 ओवर्स तक इन चार खिलाड़ियों में से किसी एक को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर किसी खिलाड़ी से रिप्लेस कर सकती है। अगर मैच में 10 से कम कर दिया जाता है, तो इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल नहीं होगा और जो प्लेयर इम्पैक्ट प्लेयर में रिप्लेस होगा वो फील्ड पर दिखाई नहीं देगा। जैसे कि हमने आपको पहले ही बता दिया की इसका पहली बार प्रयोग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हुआ था। दिल्ली और मणिपुर के बीच मैच में पहली बार ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम का इस्तेमाल हुआ है।
IPL season 15:
ये आईपीएल का 15 वा संस्करण खेला जायेगा जिसका शुभ आरम्भ 26 मार्च 2022 को होगा जो मुम्बई इंडियन्स और कोलकाता नाईट राइडर के बिच खेला जायेगा।