India Vs Sri Lanka: चोट के कारन संजू सैमसन सिरिज से बाहर, नये खिलाडी जितेश शर्मा की होगी एंट्री।

Sanju Samson : चोट के कारन संजू सैमसन सिरिज से बाहर हो गए है , संजू के जगह पे नये खिलाडी जितेश शर्मा की होगी एंट्री हो गयी है। इंडिया क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच खेले जाने से पहले ही बरा झटका लगा है। भारतीय खिलाड़ि विकेटकीपर संजू सैमसन सीरीज के बाकी बचे दो टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं। घुटने में चोट की वजह से संजू सैमसन पुणे में होने वाली दूसरे T-20 के लिए जा नहीं सके। बीसीसीआई की मेडिकल आधार पर फिट ना होने के कारण उन्हे मुंबई ही रुकना परा। संजू के जगह के पर भारतीय टीम में जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) की एंट्री हुई है।
संजू सैमसन को आखिर कैसे लगी चोट क्या है वजह
Sanju Samson Injurd : इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले मुकाबले जो मुंबई (3 जनवरी 2023) को खेला गया था, वो मैच खेला गया मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान बाउंड्री रोप के पास गेंद रोकने की कोशिश में सैमसन के बाएं घुटने में चोट लगी थी। इसलिए टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन्हें स्कैन और विशेषज्ञ राय के लिए मुंबई ले गई और उन्हें आराम करने और की सलाह दी गई है। भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा को नामित किया है। इस बात की पुष्टि BCCI ने ट्वीट कर दिया।
कौन है जितेश शर्मा जो लेंगे संजू सैमसन की जगह
Jitesh Sharma : आपको बता दे की जितेश शर्मा भारतीय क्रिकेटर हैं जो विदर्भ के लिए खेलते हैं। उन्होंने अपनी लिस्ट ए में 27 फरवरी 2014 को विदर्भ के लिए 2013-14 में विजय हजारे ट्रॉफी में पहला मैच खेला था। जितेश का जन्म महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ है, उनके पिता हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रहने वाले हैं वहीं उनकी माँ अमरावती की हैं। जितेश को जब विदर्भ की रणजी टीम से बाहर कर दिया गया था तब वह कुछ समय के लिए डिप्रेशन में चले गए थे. जितेश ने पिछले साल आईपीएल की 12 मैचों में लगभग 164 के स्ट्राइक रेट से 22 चौकों और 12 से ज्यादा छक्कों की मदद से 234 रन बनाया। वही विकेट कीपिंग में 9 कैच और 2 स्टंप् भी किये है। जितेश का सर्वाधिक स्कोर Delhi Capital के खिलाप 44 रन था।
IPL में पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा है जितेश शर्मा
Jitesh Sharma IPL Debut : जितेश शर्मा पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते है, जितेश को पंजाब किंग्स ने 2022 में IPL के 15 वे संस्करण में अपनी टीम में 20 लाख की बोली लगा कर किया था। जितेश शर्मा ने IPL 2022 में अपना पहला मैच (Chennai Super Kings) के खिलाप खेला था जिस में 17 गेंदों पर शान्दार 26 रन की पारी खेला जिस में लंबे- लंबे 3 छके शामिल है।आपको बता दे की जितेश शर्मा को मुम्बई इंडियन ने 2016 में अपने टीम का हिस्सा बनाया था पर उन्होंने एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
India Vs Sri Lanka Playing XI
हार्दिक पंड्या(C), इशान किशन (wk), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी/जितेश शर्मा, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल/वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक!