Deepak Chahar Malaysia Airlines

दीपक चाहर मुश्किल में फंसे बांग्लादेश एकदिवसीय सीरीज में जाने से पहले!

दीपक चाहर (Deepak Chahar): भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हैं बांग्लादेश के साथ होने वाले वनडे सीरीज़ से पहले बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं. बात ये है की न्यूजीलैंड से ढाका जाने के दौरान मलेशियाई एयरलाइन में उनका सामान खो गया है। जिसका जानकारी तेज गेंदबाज ने एक ट्वीट के जरिए दिया है।
दीपक चाहर ने बताया ये भी कहा कि बिजनेस क्लास में उड़ान भरते वक्त एयरलाइन के द्वारा उन्हें खाना तक नहीं दिया गया। बांग्लादेश ढाका पहुँच कर दीपक चाहर ने एयरलाइन द्वारा अच्छी सर्विस ना देने को लेकर अपना गुस्सा वयक्त किया।

दीपक चाहर ने ट्वीट कर दी जानकारी:

चाहर ने शनिवार सुबह करीब 8:30 में ट्वीट कर इस की जानकारी दी सुबह की प्रैक्टिस सेशन से पहले ट्वीट कर बताया कि वो पिछले 24 घंटे से अपने सामान का इंतजार कर रहे हैं।

Deepak Chahar Malaysia Airlines

मलेशियाई एयरलाइंस से यात्रा करना बहुत बुरा अनुभव रहा, पहले उन्होंने हमारी फ्लाइट बदल दी और इसकी जानकारी तक हमें नहीं दी। फिर बिजनेस क्लास में खाना तक नहीं दिया गया। अब हम पिछले 24 घंटे से अपने सामान का इंतजार कर रहे हैं, सोचिए हमें कल मैच खेलना है। हालाँकि दीपक चाहर ने रविवार से शुरू होने वाले एकदिवसीय सीरीज़ को लेकर बांग्लादेश ढाका पहुंचे। जहां पर दीपक शनिवार को टीम की ट्रेनिंग में भी हिस्सा भी रहे

Malaysia Airlines Reply:

हमारी कस्टमर रिलेशंस टीम का एक प्रतिनिधि जल्द ही आपके संपर्क में रहेगा, ताकि आपके फीडबैक पर आगे की कार्रवाई की जा सके। फीडबैक फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको केस रेफरेंस नंबर प्राप्त होगा। एक बार फिर, हम असुविधा के लिए ईमानदारी से क्षमा चाहते हैं।

Deepak Chahar Malaysia Aielines

Playing Schedule Indian Team:

इंडिया और बांग्लादेश के बीच होने वाले एकदिवसीय सीरीज का मैच वेन्यू इस प्रकार है जिसकी जानकारी BCCI ने ट्वीट कर के दिया।

1st ODI: 4 दिसंबर 11:30am शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर, ढाका
2nd ODI: 7 दिसंबर बुधवार 11:30am शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर, ढाका
3rd ODI: 10 दिसंबर शनि 11:30am जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *